*क्रिकेट लवर्स*
🏏 *पोरवाल प्रीमियर लीग -6*🏏
*PPL - 6*
*टूर्नामेंट दिनांक 21 सितम्बर 2024 से 22 सितम्बर 2019*
दिन एवं रात्रि मैच टूर्नामेंट
स्थान :- *"सी -3 क्रिकेट ग्राउंड,* महिमा एलांजा के पीछे, वंदे मातरम सर्कल, पत्रकार कॉलोनी, जयपुर
*प्रतियोगिता के नियम*
1. प्रत्येक लीग मैच 12-12 ओवर का रहेगा। सेमीफाईनल मैच 14 ओवर का और फाईनल मैच 15 ओवर का खेला जावेगा।
2. लीग मैच एवं सैमीफाईनल में पावर प्ले 4 ओवर और फाईनल मैच में पावर प्ले 5 ओवर का रहेगा। पावर प्ले के दौरान अधिकतम 2 खिलाड़ी 30 गज की रेखा से बाहर रह सकते हैं।
3. 12 ओवर के मैच में 2 गेंदबाज अधिकतम 3 ओवर, 14 के मैच में 4 गेंदबाज़ अधिकतम 3 ओवर एवं 15 ओवर के मैच में 5 गेंदबाज़ अधिकतम 3 ओवर कर सकता है।
4. प्रत्येक नो बाल फ्री हिट रहेगी।
5. मैच के दौरान एक ओवर में एक बाउण्सर मान्य रहेगी उसके उपरांत की बाउंसर नो बाल मानी जावेगी।
6. टॉप 4 टीम सेमीफाईनल में जाएगी। पोंईंट समान होने पर सेमिफाईनल की टीम का निर्णय नेट रन रेट अंतर्राष्ट्र्रीय नियमानुसार किया जाएगा।
7. सेमीफाईनल में लीग मैच की पहली नंबर की टीम का मुकाबला तीसरे नंबर की टीम से व दूसरे नंबर की टीम का मुकाबला चौथे नंबर की टीम से होगा। लीग में कौनसी टीम कौनसे नंबर पर है, इसका निर्णय अंकतालिका के अनुसार किया जाएगा।
8. प्रत्येक टीम को 13 खिलाड़ी दिए गए हैं। 12 वें व 13 वें खिलाड़ी को किसी भी एक लीग मैच में खिलाना अनिवार्य है।
9. किसी भी मैच में अम्पायर की नियुक्ति का अधिकार क्रिकेट लवर्स समिति के पास होगा। कमेटी द्वारा अम्पायर की नियुक्ति पर किसी भी टीम के ऑनर एवं कप्तान की कोई आपत्ति नहीं मानी जावेगी। अम्पायर का निर्णय सर्वमान्य रहेगा व कोई विवाद होने पर कमेटी को ये अधिकार रहेगा कि वो निर्णय करे और उसे सभी टीम ओनर व कप्तान को मानना पड़ेगा।
10. यदि किसी मैच में कमिटी का सदस्य खेल रहा है और उस मैच में किसी कारणवा विवाद उत्पन्न हो जाता है तो कमिटी के दूसरे सदस्य जो उस मैच में नहीं खेल रहे, उनके द्वारा निर्णय किया जाएगा, जिसको टीम के कप्तान व ऑनर को मानना होगा।
11. अम्पायर संबंधी निर्णय कमिटी के पास सुरक्षित रहेगा।
12. किसी टीम द्वारा अभद्रता करने पर उसे प्रतियोगिता से बाहर किया जा सकता है। निर्णय कमिटी के पास सुरक्षित रहेगा।
13. मैच के पूर्व देरी से आने वाली टीम के लिए 10 मिनिट का इंतजार किया जाएगा। यदि निर्धारित समय से 10 मिनिट देरी तक पूरी टीम उपस्थित नहीं होती है तो जितने खिलाड़ी उपस्थित है उतने खिलाड़ियों के साथ ही मैच प्रारंभ कर दिया जाएगा जो खिलाड़ी अनुपस्थित है उनको उस मैच में दूसरे कप्तान की सहमति से ही खिलाया जाएगा। निर्णय कमिटी के पास सुरक्षित रहेगा।
14. यदि कोई मैच बारिश की वजह से रद्द होता है तो वो मैच पिछले दिन खेले हुए मैच को निरंतर रखते हुए दूसरे दिन सुबह खेला जावेगा। निर्णय कमिटी के पास सुरक्षित रहेगा। यदि बारिश के कारण मैच नहीं खेला जाता है तो इस संबंध में निर्णय कमेटी के पास सुरक्षित रहेगा जिसको सभी टीम के कप्तान एवं ऑनर को मानना होगा।
15. सभी मैच नई गेंद से खेले जाऐंगे। यदि पावर प्ले के दौरान गेंद खो जाती है तो उसे नई गेंद दी जाएगी। पावर प्ले के उपरांत गुम हो जाने पर पुरानी गेंद से खेल खेला जावेगा।
16. मैच में क्रिकेट के सभी नियम लागू होगें सिवाय एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया जावेगा।
17. क्रिकेट ग्राउण्ड पर गंदगी ना करे। किसी भी खिलाड़ी द्वारा ग्राउण्ड में गुटका/ जर्दा खाकर थूका जाता है तो पकड़े जाने पर ग्राउण्ड नियमानुसार जो भी जुर्माना होगा, वो उसी खिलाड़ी से वसूल किया जावेगा।
18. मैच के दौरान खेलने वाली टीम के किसी भी खिलाड़ी द्वारा गुटका / जर्दा आदि का सेवन किए जाने पर एवं थूकने पर अम्पायर द्वारा तत्काल प्रभाव से उस खिलाड़ी को मैच से बाहर कर दिया जाएगा जिस पर किसी भी कप्तान / ऑनर को कोई आपत्ति नहीं होगी।
टीम क्रिकेट लवर्स